ऊंचे पर्वतो मे जाके डेरा ला लिया गुफा मे बैठी सजधज के

ऊंचे पर्वतो मे जाके डेरा ला लिया गुफा मे बैठी सजधज के

सारे भक्तो को यंही पे बिठा लिया गुफा मे बैठी सजधज के

सारे भक्तो को यंही पे बिठा लिया गुफा मे बैठी सजधज के

ऊंचे पर्वतो मे जाके डेरा ला लिया....


भक्तो की टोलीया है चलती कतारो में-2

गुजंती है पहाड़ीयां है मैया के जयकारो में-2

माँ ने सबको गले से है लगा लिया गुफा मे बैठी सजधज के

ऊंचे पर्वतो मे जाके डेरा ला लिया....


पर्वतो की रानी की तो बात निराली है-2

कोई भी सवाली कभी मोड़ा ना खाली है-2

सारी दुनिया को अपना बना लिया गुफा मे बैठी सजधज के

ऊंचे पर्वतो मे जाके डेरा ला लिया....


मन की मुरादे पुरी करती भवानी माँ-2

जो भी माँगो पल मे ही देती मेरी रानी माँ-2

तेरे चचंल ने सब कुछ पा लिया गुफा मे बैठी सजधज के

ऊंचे पर्वतो मे जाके डेरा ला लिया....


ऊंचे पर्वतो मे जाके डेरा ला लिया गुफा मे बैठी सजधज के

सारे भक्तो को यंही पे बिठा लिया गुफा मे बैठी सजधज के

सारे भक्तो को यंही पे बिठा लिया गुफा मे बैठी सजधज के

Comments

Popular posts from this blog

शेरोंवाली कृपा कीजिये आँचल में छुपा लीजिये - श्री मनिंदर जी

तेरी जोत जगदी तेरा भोग लगदा - श्री जयपाल जी

Maaye Tere Kundalu Kundalu Hai Baal Lyrics in Hindi